मुज़फ्फरनगर: चुनाव और सरकार बनने को लेकर हुई बहस को लेकर घर में घुसकर किया हमला

भोपा। चुनाव और सरकार बनने को लेकर हुई बहस के बाद दूसरे समुदाय के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि परिवार की महिलाओं पर हमला कर दिया। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला संभाला। दो आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए है।
थाना क्षेत्र के गांव रहकड़ा निवासी विजय अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होकर अपने साथी से चुनावी चर्चा कर कह रहा था कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही दूसरे वर्ग के बादशाह, अरशद आदि युवक भी वहां आ गए और उससे बहस करने लगे। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई।
इसी बीच आधा दर्जन से भी अधिक दूसरे वर्ग के लोगों ने विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर घर के अंदर घुसा तो हमलावर भी घर के अंदर घुस गए। उन्होंने विजय, गोपी, ज्योति, महिमा पर धारदार हथियार से हमला किया। एक युवती ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। मामले को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ को लाठी फटकार कर मौके से भगाया गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। मामले में हमलावर बादशाह अली, अरशद अली, टिंकू, अनीस हैदर, आहद, सहरोज, अमजद के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय का कहना है कि चुनावी चर्चा को लेकर विवाद हुआ है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here