डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक विधानसभा चुनाव के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे

मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक विधानसभा चुनाव के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे। प्रत्येक विधानसभा के नामांकन के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का किसी को उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। जिले को 25 जोन और 156 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
लोकवाणी कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने बताया कि जिले की सभी छह सीटों की नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में होगी। बुढ़ाना विधानसभा के लिए नामांकन एडीएम प्रशासन के न्यायालय में होंगे। चरथावल विधानसभा के नामांकन उप संचालक चकबंदी न्यायालय, पुरकाजी के नामांकन एडीएम वित्त के न्यायालय, मुजफ्फरनगर विधानसभा के नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय, खतौली विधानसभा के नामांकन बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी और मीरापुर विधानसभा के नामांकन चकबंदी अधिकारी सदर के न्यायालय में होंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम
तिथि कार्यक्रम
14 से 21 जनवरी नामांकन
24 जनवरी नामांकन पत्रों की जांच
27 जनवरी चुनाव चिन्ह आवंटन
10 फरवरी मतदान
12 मार्च मतगणना
शहरी क्षेत्र में 476 मतदेय स्थल
जोन 25
सेक्टर 156
मतदान केंद्र 862
मतदेय स्थल 2251
शहरी मतदेय स्थल 476
ग्रामीण मतदेय स्थल 1775
पर्यवेक्षक 209
पदाभिहीत अधिकारी 862
बीएलओ 2251
आठ केंद्रों पर 1250 से ज्यादा वोट
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 12 सौ वोट से अधिक वाले केवल 75 मतदान स्थल है, इनमें 1250 से ऊपर वाले केवल आठ हैं।
जिले की जनसंख्या 3292224 लाख
कुल मतदाता 2020826 लाख
पुरुष मतदाता 1083002 लाख
महिला मतदाता 937688 लाख
अन्य मतदाता 136
आनलाइन भी कर सकेंगे नामांकन
डीएम सीबी सिंह ने बताया कि इस बार आनलाइन नामांकन की सुविधा भी चुनाव आयोग दे रहा है। जो गाइड लाईन चुनाव आयोग की आनलाइन को लेकर आएगी, उसकी जानकारी प्रत्याशियों को दी जाएगी। नामांकन स्थल पर नामांकन के लिए केवल पांच लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।
अनुमति लेकर डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
डीएम सीबी सिंह ने बताया कि 15 जनवरी तक सभी प्रकार की रैली, पदयात्रा, साइकिल यात्रा, बाइक रैली एवं नुक्कड़ सभा पर रोक है। किसी जनसभा को अनुमति नहीं मिलेगी। इस बार रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रैली, पब्लिक मीटिंग की अनुमति नहीं होगी। कोविड 19 के चलते मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जा सकेगा। अनुमति के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर चार लोगों को साथ लेकर प्रचार कर सकेगा। सुरक्षा गार्ड मिला है तो संख्या पांच हो सकती है।
गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने को काम कर रही है। ऐसे लोगों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालो पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here