मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने एलान किया कि 11 जनवरी को भ्रष्टाचार के विरोध में छपार थाने का घेराव किया जाएगा। किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दतियाना गांव में आयोजित बैठक में सदर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी ने कहा कि थाना छपार में किसानों और आमजन का उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप लगाया कि बिना पैसे कोई काम नहीं हो रहा है। केवल रुपये देने वाले किसानों का ही काम किया जा रहा है। रुपयों के दम पर धारा बढ़ाई और घटाई जा रही है। किसानों कि कोई भी सुनवाई भी किसी भी तरीके से नहीं हो रही है। पीड़ित किसानों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है और पुलिस दोनों पक्षों से क्रॉस केस कर मोटी रकम वसूलने काम कर रही है। 11 जनवरी को संगठन छपार थाने पर अनिश्चितकालीन कालीन धरना करेगा। संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि अपना सामान लेकर थाने में पहुंचे, जब तक किसानों कि समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, नरेंद्र चौधरी, सद्दाम, जमीर, हसीर और रियासत मौजूद रहीं।