मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: मकान की छत गिरने से गरीब परिवार का काफी नुकसान By Dehat - January 10, 2022 मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के नियाजीपुरा गांव में एक गरीब परिवार के लिए बारिश उस समय आफत का सबब बन गई जब एक मकान भरभराकर गिर गया। 2 दिन से जिले में हो रही है धीमी-धीमी बारिश हो रही थी जिसके चलते मकान की छत गिर गई और गरीब परिवार का काफी नुकसान हो गया। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें