आईआईटी,आईआईएससी, समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए राहत की खबर

आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2022 में दाखिले लेने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में एआईसीटीई, आईआईटी, नेशनल टेस्टिग एजेंसी  समेत अन्य हितधारकों के साथ ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक अगले हफ्ते आयोजित होने जा रही है। इसी बैठक में  जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस 2022 का शेड्यूल फाइनल होगा। 

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नेशनल टेसंर्टग एजेंसी(एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के लिए चार सत्र की परीक्षा का शेडयूल दिसंबर में जारी करना था। लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर कोरोना की तीसरी लहर के चलते शेड्यूल में देरी हुई है। हालांकि अगले हफ्ते की जैब बैठक में जेईई मेन और जेईई एडवांस  2022 का शेड्यूल तय होगा। 

इसके अलावा आईआईएससी बंगलूरू अब  जेईई एडवांस 2022 की मेरिट और ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी( जोशा) की काउंसलिंग के माध्यम से सीट देगा। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 (जैब) ने आईआईएससी बंगलूरू की मांग  को मंजूरी दे दी है। आईआईएससी बंगलूरू में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीटेक (मैथ्मेटिक्स एंड कंप्यूटिंग) कोर्स में सीट इस नियम से मिलेगी। 

जेईई एडवांस 2022 की रजिस्ट्रेशन महंगा
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड  2022 की इस बैठक में जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इसमें जहां पहले आम छात्रों के लिए 2800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस थी,उसे 3400 रुपये करने का प्रस्ताव है। जबकि महिला,एससी, एसटी व दिव्यांग छात्रों के लिए पहले जहां 1400 रुपये फीस तय थी,उसे बढ़ाकर 1700 रुपये करने की योजना है। इसके अलावा नॉन सार्क देशों के छात्रों की फीस 150 अमेरिकी डॉलर (यूएसडी )से बढ़ाकर 200 अमेरिकी डॉलर और सार्क देशों के छात्रों के लिए 75 अमेरिकी डॉलर  से बढ़ाकर 100 अमेरिकी डॉलर करने का भी प्रस्ताव है। 

2021 सिलेब्स से परीक्षा
जेईई एडवांस 2022 के सिलेब्स(पाठ्यक्रम) में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। जेईई एडवांस 2021 वाला सिलेब्स ही इस साल भी परीक्षा का रहेगा। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2020 में जो सिलेब्स में बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ था, वह जेईई एडवांस 2023 से लागू होगा। यानी अगले साल की परीक्षा नए सिलेब्स  पर आधारित होगी। 

देश से बाहर परीक्षा नहीं
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल भी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड देश के बाहर परीक्षा आयोजित नहीं करना चाहते हैं। इसलिए कोई भी देश के बाहर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। 

पहले 12 जून को तय था जेईई एडवांस 2022
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले नवंबर 2021 में आयोजित बैठक के आधार पर 12 जून को जेईई एडवांस 2022 का शेड्यूल तय किया था। लेकिन अब संक्रमण बढने और जेईई मेन 2022 को शेड्यूल अभी तक जारी न होने के कारण इसमें फेरबदल हो सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here