मप्र में जांच से पहले ही बता दिया महिला को कोरोना संक्रमित

छतरपुर जिले के सामुदायिक केंद्र ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक 65 वर्षीय महिला की बिना सैंपल लिए कोरोना जांच कर दी और बिना सैंपल के ही महिला को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी दे दी। महिला का कहना है कि वो जांच के लिए न तो स्वास्थ्य केंद्र गई और न ही उसने सैंपल दिए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के 76 नए मरीज मिले हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here