गोवा चुनाव: कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची (Third List of Congress) का ऐलान कर दिया है. राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव (Goa Election) के लिए जारी इस सूची में 9 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले, कांग्रेस ने 17 दिसंबर को पहली सूची जारी की थी, जबकि दूसरी सूची को 9 जनवरी को जारी किया गया था. पहली सूची के तहत आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी सूची के तहत सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया.

पार्टी की तीसरी सूची के तहत बिचोलिम से मेघाश्याम राउत, थिविम से अमन लोतिल्कर, कालान्गुते से माइकल लोबो, पोरवोरिम से विकास प्रभुदेसाई और सेंट आंद्रे से एंथनी एल फर्नांडेस को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, सांकेलिम से धर्मेश सगलानी, मरकाइम से लवू ममलेकर, संगुएम से प्रसाद गांवकरी और कानाकोना से जनार्दन भंडारी को टिकट दिया गया है. इस बार गोवा में चुनावी मुकाबला कड़ा होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में होने वाली है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) भी इस बार गोवा में चुनाव लड़ रही है.

इससे पहले, कांग्रेस की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल रहे. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कामत को मढ़गांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. वह इसी सीट से वर्तमान में विधायक भी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं एलेक्सियो लॉरेंको को करटोरिम विधानसभा क्षेत्र और सुधीर कानोलकर को मापुसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया. कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here