दिल्ली: DU के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे धर्म की लड़की से करता था प्यार

राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय की पांच लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इन पांच लोगों में तीन नाबालिग शामिल थे। मृतक का कसूर ये था कि उसकी एक दूसरे धर्म की लड़की से दोस्ती थी। घटना आदर्श नगर इलाके की है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक जहांगीरपुरी में रहने वाली एक लड़की से बात किया करता था और लड़की के भाइयों को ये रास नहीं आया। जिसके चलते उन्होंने लड़के की बेरहमी से पिटाई की।

पुलिस के अनुसार, जिन लोगों ने राहुल पर हमला किया उनमें लड़की का भाई मोहम्‍मद राज (20), एक रिश्‍तेदार मानवर हुसैन (20) और उसके तीन नाबालिग दोस्‍त शामिल हैं। तीनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। राहुल के पिता संजय राजपूत ने बताया कि एक दिन पहले लड़की ने राहुल से मुलाकात की थी। उन्‍होंने यह भी कहा कि लड़की राहुल का कोरोना टेस्‍ट कराने साथ में गई थी। चूंकि आरोपी दूसरे धर्म के हैं, इसलिए इलाके में अतिरिक्‍त पुल‍िस फोर्स लगाई गई है ताकि हालात न बिगड़े। 

मिली जानकारी के अनुसार लड़की के भाई लड़के को पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक का नाम राहुल राजपूत और उसकी उम्र 19 वर्ष बताई गई है। 

यह भी पढ़ें:-

राहुल डीयू के एसओएल से बीए कर रहा था। इस साल वो सेकेंड ईयर में था। एक कोचिंग सेंटर में वो अंग्रेजी भी पढाया करता था। इसी कोचिंग सेंटर में उसकी दोस्ती जहांगीरपुरी की निवासी एक लड़की से हो गई थी। लड़के के घरवाले इस दोस्ती के खिलाफ थे। 


बुधवार की रात राहुल के चचरे भाई के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके ट्यूशन के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया गया। राहुल घर के बाहर पहुंचा तो कुछ लोग उसे बहाने से गंदे नाले के पास ले गए। इसके कुछ देर बाद राहुल के चाचा धर्मपाल के पास फोन आया कि कुछ लोग गंदे नाले के पास राहुल की पिटाई कर रहे हैं। उसके चाचा ने वहां पहुंचकर उसे बचाया और अस्पताल ले गए। जहां उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद रात को राहुल की तबीयत बिगड़ी उसको बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुहम्मद राज और मुहम्मद अफरोज समेत तीन नाबालिगों को भी पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here