मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल फोन के टावर से सामान चुराने व बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दो शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने लगभग पचास लाख का माल बरामद करने का दावा किया है।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन कंपनी की टेक्निकल टीम के कर्मचारी फूल सिंह व विक्रांत रावल ने जानकारी दी थी कि उनके शाहजहांपुर मोबाइल टावर से दस जनवरी को लाखों का सामान चोरी हुआ है। सामान में जीपीएस लगा है, जिसकी लोकेशन रुड़की रोड पर आ रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वह स्थान कबाड़ी शाकिर पुत्र अलीशेर निवासी खालापार का गोदाम था। वहां पुलिस को चार युवक टावर के सामान को तोड़ते मिले। दो आरोपी फरार हो गए। मौके से शाकिर व शमीम पुत्र सलीम निवासी किदवई नगर को पकड़ लिया। उन्होंने भागने वालों के नाम वसीम पुत्र सलीम निवासी किदवई नगर व मुदस्सिर पुत्र मोहम्मद इंतजार निवासी सूजड़ू बताए। पुलिस ने मौके से मोबाइल टावर से चुराया लगभग पचास लाख का केबिल, सेल बैटरी, बीटीएस कार्ड, एफआरजीपी कार्ड, जीपीएस केबिल, एसआईवीआईपी कार्ड आदि सामान बरामद किया। गिरफ्तार शाकिर की निशानदेही पर मुदस्सिर के गोदाम से भी लाखों का माल बरामद किया। सीओ ने बताया कि शाहजहांपुर के अलावा रतनपुरी के सठेड़ी व समोली में भी टावर से सामान चुराया था। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
दिल्ली सिलमपुर में बेचना था सामान
शाकिर व शमीम ने जानकारी दी कि वह अपने फरार साथियों की मदद से मोबाइल टावर से सामान चोरी कर गोदाम में ले जाकर तोड़ कर उससे सिल्वर, तांबा, पीतल, इलेक्ट्रानिक कीमती सामान निकाल लेते थे और दिल्ली सिलमपुर बाजार में बेचते थे। वहां ऐसे सामान की बड़ी खपत है। थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि कबाड़ी शाकिर कक्षा आठ व शमीम अशिक्षित है। लेकिन दोनों को इलेक्ट्रानिक के सामान का बहुत ज्यादा ज्ञान है।