सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हुई, कोर्टकर्मियों में संक्रमण दर 30% हुई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हो गई है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंचें नहीं बैठेंगी. कोर्ट कर्मियों का पॉजेटिविटी रेट भी 30 फीसदी हो गया है. मंगलवार को भी कई जज छुट्टी पर रहे. नौ दिनों में सुप्रीम कोर्ट में कोरोना पीड़ित जजों की संख्या दोगुनी हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक 32 में से कुल 10 जज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से दो जज अब ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. जबकि आठ जज अभी छुट्टी पर हैं. नौ जनवरी को संक्रमित जजों की संख्या चार थी.

जजों के अलावा भारी संख्या में कोर्ट कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में CJI एनवी रमना के सामने केसों के आवंटन को लेकर भारी चुनौती आ गई है. वहीं जजों और कर्मियों की देखरेख CGHS के डॉक्टर कर रहे हैं. रोजाना 100 से 200 RT- PCR टेस्ट भी किए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक संक्रमित हुए कोर्ट कर्मियों की संख्या 400 है.

दरअसल कोविड की तीसरी लहर के चलते सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर वर्चुअल सुनवाई हो रही है. पिछले साल हालात सुधरने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हाईब्रिड सुनवाई शुरु की थी जबकि बुधवार और गुरुवार को फिजिकल सुनवाई रखी गई थी.सोमवार और शुक्रवार वर्चुअल सुनवाई के लिए ही तय किए गए थे. लेकिन तीसरी लहर के चलते सुप्रीम कोर्ट फिर से वर्चुअल सुनवाई पर आ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here