गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे करोल कृष्णा बॉर्डर आउटपोस्ट के नजदीक सुरंग मिली है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि यह सुरंग नई है या पुरानी। सूत्रों के अनुसार टनल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 200 मीटर भीतर पाई गई है और पिल्लर नंबर 88-89 के बीच मिली है। आशंका जताई जा रही है कि इस सुरंग के रास्ते आतंकियों को भेज कर गणतंत्र दिवस पर खलल डालने की कोशिश की जा सकती थी। मौके पर सुरक्षाबल पहुंचे हैं और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।