गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दीवानी कचहरी गेट के बाहर शुक्रवार की दोपहर एक दुष्कर्म के आरोपी युवक को गोली मार दी गई। मृतक युवक की पहचान दिलशाद हुसैन मुजफ्फरपुर, बिहार के सकरा थाना क्षेत्र में विधिपुर के रुप में हुई है। उसपर बड़हलगंज क्षेत्र की किशोरी से दुष्कर्म का आरोप था।

इसी मामले में दिलशाद मुकदमे की तारीख देखने कचहरी आया था। डेढ़ बजे दीवानी कचहरी गेट पर पहुंचने के बाद उसने अपने अधिवक्ता को मिलने के लिए कचहरी गेट के बाहर बुलाया था। अधिवक्ता बाहर आते इसके पहले ही कचहरी गेट के बाहर स्थित वाहन स्टैंड के बगल में बदमाशों ने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी।

भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिलशाद हुसैन दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी था और इस समय जमानत पर बाहर चल रहा है। उसका मुकदमा गवाही की प्रक्रिया में चल रहा है। कोरोना की वजह से कचहरी परिसर में वादकारियों और गवाहों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को हत्या करने के आरोप में पकड़ा गया है। कैंट थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here