मुजफ्फरनगर: पुलिस ने अवैध फैक्ट्री – हत्यारों का जखीरा पकड़ा

मुजफ्फरनगर में कोतवाली पुलिस ने बड़कली मोड पर संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बताया गया कि कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सप्लाई के लिए हथियार तैयार किए जा रहे थे।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बड़कली कट के पास आम के बाग में हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों को पकड़ा है। मौके से 131 तमंचे, पौनिया, बंदूक बरामद हुई है।

आरोपी बुढ़ाना मोड निवासी राजेश, किदवईनगर निवासी सरफराज और खालापार निवासी शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हथियारों की डिमांड आ रही थी।

पहले भी पकड़ी गई थी अवैध हथियारों की फैक्टरी
कुछ दिन पहले रतनपुरी पुलिस ने भनवाड़ा के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे में चलती तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया था। मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए थे।रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भनवाड़ा से टांडा माजरा मार्ग पर स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारा। जहां दो युवक तमंचे बनाते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोचा लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शहजाद पुत्र शकूर निवासी गांव भनवाड़ा बताया था। 

वहीं फरार साथी का नाम जाबिर निवासी गांव जौला थाना बुढ़ाना बताया गया। मौके से तैयार हुए 15 तमंचे, एक रायफल, एक बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए थे। इसके अतिरिक्त छह अधबने तमंचे, 26 नाल, चार बट व बाड़ी, 10 इंजेक्टर, ड्रिल मशीन, 20 स्प्रिंग, 10 ट्रीगर, शिकंजा, केबिल व वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here