पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे कई जिलों के डीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी, 2022 को सुबह करीब 11 बजे विभिन्न जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए बातचीत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं (government schemes) और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे. बातचीत प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद करेगी जिनका सामना किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करना है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. ये सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिपुरा की स्थापना के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर का ये राज्य आज ना सिर्फ नई बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है रहा है बल्कि वो ‘ट्रेड कॉरिडोर’ का केंद्र भी बन रहा है. एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा त्रिपुरा का इतिहास हमेशा से गरिमा से भरा रहा है और माणिक्य वंश के सम्राटों के प्रताप से लेकर आज तक एक राज्य के रूप में उसने अपनी भूमिका को सशक्त किया है.

मेघालय की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के इस प्रदेश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ड्रोन के माध्यम से कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करने वाले पहले राज्य की उपलब्धि हासिल करने पर मेघालय की जमकर सराहना की.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि एक समय था जब देश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान पर बात करने में संकोच किया जाता था और आजादी के बाद कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए नवनिर्माण किया गया जबकि उनकी सरकार उस ‘संकीर्ण सोच’ को पीछे छोड़कर नए गौरव स्थलों का निर्माण कर रही है और उन्हें भव्यता दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here