मुजफ्फरनगर। आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत सिविल लाइंस थाने में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिविल लाइंस थाने के एसआई पवनदीप शर्मा ने बताया कि सौरभ स्वरूप बंटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सौरभ स्वरूप अपने घर पर 20 से अधिक लोगों के साथ मौजूद रहकर चुनावी बैठक कर रहे थे। इनमें सचिन, दीपक, अनिल लोहिया, प्रदीप गुप्ता और कैलाश समेत 15-20 अज्ञात लोग भी मौजूद थे। इस पर एसआई वीडियो की जांच करने सौरभ स्वरूप बंटी के घर पहुंचे, जहां वीडियो सही होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बंटी के घर पर निर्धारित संख्या से अधिक झंडे-बैनर भी लगे हुए मिले। सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी व पांच नामजद और उनके 15-20 अज्ञात समर्थकों के आचार संहिता उल्लंघन के साथ ही महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।