अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने इसे फिर से जलाने का भी ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे.
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया, ‘अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में इस बार 26 जनवरी को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं… ‘26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे ~ अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!’ जिनका नाम देश के इतिहास में नहीं होता, वही इतिहास बदलना चाहते हैं.”