आज के इस डिजिटल युग में हमारे कई काम अब घर बैठे हो जाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन ई-चालान भर सकते हैं। भारत में रोड सेफ्टी को ध्यान में रखकर ट्रैफिक नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं। रोड सफ्टी हम सभी की जिम्मेदारी है। गलत ढंग से गाड़ी को ड्राइव करने से हमारी जान पर तो खतरा बनता ही है साथ ही साथ दूसरों को भी इससे नुकसान पहुंच सकता है। इस कारण सड़क पर ध्यान से नियमों का पालन करते हुए गाड़ी को चलाना चाहिए। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड पर कई कैमरों को इंस्टॉल किया गया है। अगर आप गाड़ी को ड्राइव करते हुए किन्हीं नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपका चालान काट दिया जाएगा। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन ई-चालान भर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ई-चालान को ऑनलाइन फिल कर सकते हैं
- अपने ई-चालान को भरने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- अब आपको Check online services में नीचे की तरफ ड्रैग करते हुए Check Challan status के विकल्प का चयन करना है।
- इसे करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर या चालान नंबर की मदद से आपको अपना चालान ढूंढना होगा।

- इसके अलावा आप अपने इंजन नंबर या चेसिस नंबर के आखिरी पांच नंबर को दर्ज कर के भी इसे कर सकते हैं।
- अपनी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको Get Detail के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है।

- अब आपकी स्क्रीन पर चालान की सभी डिटेल्स आ जाएंगी।
- चालान का भुगतान करने के लिए आपको चालान के आगे लिखे Pay now के ऑप्शन का चयन करना होगा।
- इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेमेंट पेज ओपन होगा, जिस पर कई तरह के पेमेंट मोड के ऑप्शन मिलेंगे।

- अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मोड को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसका भुगतान करना है।
- ई-चालान का भुगतान होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ट्रांजेक्शन आईडी मैसेज के द्वारा आएगी।
- इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना ई-चालान भर सकते हैं।