थाना धरियावद में व्यापारी को थाने लाकर मारपीट करने वाले थाना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दो कॉन्स्टेबलों को भी लाइन हाजिर किया गया है। व्यापारी पंकज से मारपीट के मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर कुंदन सिंह कावरिया कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अमृता दुहन ने कहा कि केस की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज ने थानाधिकारी धरियावद कमल चंद मीणा को निलंबित कर दिया है। साथ ही कॉन्स्टेबल मोहन पाल सिंह और नरेंद्र सिंह को थाना धरियावद से पुलिस लाइन हाजिर कर प्रतापगढ़ रवाना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।