उत्तराखंड में आज कोरोना के 526 नए केस, राज्य में अब तक कुल 55,051 मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटे में 526 संक्रमित मामले मिले और 13 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मामले मिले हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को  9157 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 8631 सैंपल निगेटिव और 526 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। ठीक होने वाले मरीजों से संक्रमितों की संख्या ज्यादा रही। देहरादून जिले में 181 कोरोना मरीज मिले। ऊधमसिंह नगर जिले में 60, नैनीताल में 58, टिहरी में 52, हरिद्वार में 45, पौड़ी में 35, उत्तरकाशी में 32, चमोली में 28, पिथौरागढ़ में 12, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में छह, अल्मोड़ा में चार और बागेश्वर जिले में एक कोरोना मरीज मिला है। 

प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक, मेडीसिटी हास्पिटल रुद्रपुर में एक, मैक्स हास्पिटल में दो, महंत इंद्रेश हास्पिटल में तीन, सीएमआई हास्पिटल में दो, हिमालयन हास्पिटल में चार मरीजों ने दम तोड़ा है। मरने वालों की संख्या 747 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 55051 हो गई है। इसमें 46642 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here