मुजफ्फरनगर में मिले 166 कोरोना संक्रमित

जिले में सोमवार को कोरोना से कुछ राहत भरी खबर रही। जहां चार बच्चों समेत 166 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 9 बच्चों समेत 312 संक्रमित कोरोना पर विजय प्राप्त कर ठीक हो गए। उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया। अब संक्रमित एक्टिव मरीजों में पांच साल से कम आयु के बच्चों की संख्या 44 रह गई है। वहीं शामली में 72 केस मिले। एक्टिव केस 869 हो गए।

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में सोमवार को जिले में पांच साल से कम आयु के चार बच्चों समेत कुल 166 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 9 बच्चों समेत 312 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज भी डिस्चार्ज हुआ जिस कारण आज मिले संक्रमितों में केवल एक ही मरीज की हालत ऐसी रही जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस तरह से अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छह ही बनी रही। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 2256 रह गई है। इनमें से छह मरीजों के अस्पताल में होने के कारण कुल 2250 कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके ही घरों पर होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। जिनमें 44 पांच साल से कम आयु वाले बच्चे हैं। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 35923 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 33397 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here