पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस के चीफ नवजोत सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनवाने के लिए पाकिस्तान से लाबिंग हुई थी.
पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं, तो मैं इसका आभारी रहूंगा. वे हमारे पुराने मित्र है. लेकिन, अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना. उन्होंने कहा कि ये संदेश एक साझा जानकार के जरिए भेजा गया था.
पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति यह दावा करता हो कि वह हर दिन 1 घंटा सुबह और एक घंटा शाम भगवान से सीधे बातें करता है, वह दिमागी तौर पर संतुलित कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल बाजवा के साथ चाहे जितनी भी झप्पियां डालें, लेकिन उससे शांति नहीं लाई जा सकती और ना ही देश के लोग ही इस बात को स्वीकार कर पाएंगे. जबकि, हमारे सैनिक आए दिन मारे जा रहे हों.
सिद्धू और चन्नी दोनों पंजाब के विषय में सोच भी नहीं सकते
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा प्रचारित पंजाब मॉडल को सिरे से नकारते हुए कहा कि ये दोनों तो पंजाब के विषय में सोच भी नहीं सकते. कैप्टन ने कहा कि असल पंजाब मॉडल वो है जो प्रदेश के भविष्य के लिए अच्छा है.