एक चैनल के सत्ता सम्मेलन में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. सीएम योगी इस बार गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के बाद अब सीएम योगी के सामने अपनी सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में सत्ता सम्मेलन में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो आदमी 12 बजे उठता हो, 2 बजे तैयार होता हो, उसे प्रदेश के मुद्दों के बारे में क्या पता होगा. क्या उन्हें नहीं पता कि उनके पिताश्री के कार्यकाल में 2-3 जनपदों में ही बिजली आती थी.
सीएम योगी ने आगे कहा कि किसानों को पंपिंग सेट के जरिए काम चलाना पड़ता था और पंपिंग सेट भी चोरी हो जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव के समय बिजली को लेकर बड़ा घोटाला हुआ था. पीपीए घोटाले का बोझ सरकार पर पड़ा. वहीं जाटों की नाराजगी पर सीएम योगी ने कहा कि चौधरी अजित सिंह जी को मुख्यमंत्री बनने से किसने रोका था. मुजफ्फरनगर दंगों को किसने कराया, क्या वो सपा नहीं थी. क्या जहर का ये घूंट पश्चिमी यूपी के लोग पी लेंगे.
300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
वहीं सचिन और गौरव की हत्या कर दी जाती है क्योंकि वो अपनी बहन की इज्जत बचा रहे थे. इस हत्याकांड को कोई कैसे भूल सकता है. सीएम योगी ने कहा कि वो जीवन ही कैसा है जिसमें चुनौती ना हो. सीएम योगी ने दावा किया की बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि इन तीनों सरकारों के सीएम के दौरों से ज्यादा मेरे दौरे होंगे. हमने 1 लाख 56 हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ने का भुगतान किसानों को किया है. सीएम योगी ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों को प्रोटेक्शन दिया है.
गणेश बोलने में दिक्कत होती है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने बिजली उत्पादन भी बढ़ाया. जो बिजली उनके समय में 17 रुपये खरीदी जा रही थी उसे हम 5 से 6 रुपये यूनिट में खरीद रहे हैं. उन्होंने लूट मचा रखी थी. जो अंधेरे में रहने के आदि हों उन्हें बिजली से क्या मतलब. उन्हें ‘ग’ से गदहा बोलने से एतराज नहीं, ‘ग’ से गणेश बोलने में दिक्कत होती है.