यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती में 31161 की सूची जारी, 16 अक्तूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के 69,000 शिक्षक भर्ती में 31,161 पदों की नियुक्ति के लिए सूची जारी कर दी गई है. राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इस सूची की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 31 हजार 161 पदों की सूची जारी कर दी गई है. बाकी पदों पर कोर्ट के फैसले के मुताबिक भर्ती की जाएगी. आज जिन अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, उनकी भर्ती प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी.

इस तरह नवरात्रि से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजारों शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग भी 3,317 सहायक अध्यापकों को 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा. इस तरह देखा जाए तो 16 अक्तूबर को कुल 34,478 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे.

16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 31,661 पदों के सापेक्ष 31,277 की अनंतिम सूची जारी की गई है. एनआईसी 13 को जिलों में सूची भेजेगी. इसके बाद 14-15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी. 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा. शिक्षक भर्ती के 31,277 अभ्यर्थियों में 15,933 सामान्य, 8,513 ओबीसी, 6,615 एससी और 216 एसटी वर्ग के हैं.

बेसिक शिक्षा अपर मुख्य सचिव, रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था. 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने अफसरों की बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दिया. अब बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 31,661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी

अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपनी नियुक्ति से संबंधित जानकारी पढ़ सकते हैं. जल्द ही सभी जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखों व अन्य दिशा निर्देश भी जारी हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है. हालांकि कोर्ट ने अभी अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here