पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में सेना के 10 जवानों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए हैं। सेना के मीडिया विंग ने एक बयान में कहा कि यह घटना 25 से 26 जनवरी की रात की है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा कि गया कि बलूचिस्तान के केच जिले में एक सुरक्षा जांच चौकी पर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 10 जवान मारे गए हैं।
सेना ने अपने बयान में यह भी बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी को ढेर करने में कामयाबी मिली, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सैन्य अभियान की समाप्त होने तक सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ लिया। सेना ने कहा कि अभी तक किसी भी विद्रोही या आतंकवादी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से चल रहे हिंसक विद्रोह का गढ़ बना हुआ है। बलूच उग्रवादी समूहों ने पहले भी इस क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।