मेरा हेलीकॉप्टर मुजफ्फरनगर नहीं जाने दे रही सरकार: अखिलेश

नई दिल्‍ली : उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन्‍हें जनता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनके हेलीकॉप्‍टर को दिल्‍ली में रोक दिया गया और उन्‍हें मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है, जबकि उसी जगह से बीजेपी के कई नेताओं का हेलीकॉप्‍टर गया है। उन्‍होंने कहा कि उनका हेलीकॉप्‍टर रोकने का कोई कारण उन्‍हें नहीं बताया गया।

अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी के साथ मिलकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले थे और इसलिए वह हेलीकॉप्‍टस से वहां जा रहे थे, लेकिन उन्‍हें वहां जाने से रोक दिया गया। उन्‍होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया और कहा, ‘मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here