यूपी: बसपा में उम्मीदवार बदलने का सिलसिला जारी

बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। फिरोजाबाद व सिरसागंज के उम्मीदवार बसपा पहले ही घोषित कर चुकी थी पर अब इन्हें बदल दिया गया है।

शुक्रवार को बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवार घोषित किए। दो टिकट बदले गए। फिरोजाबाद विधासभा क्षेत्र से बबलू कुमार राठौड़ को टिकट दे दिया गया था पर अब उनके स्थान  पर साजिया हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह से सिरसागंज सीट पर ठा. राघवेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन अब पंकज मिश्रा को टिकट दे दिया गया है।

इसके अलावा अमृतपुर से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा, भोजपुर से आलोक वर्मा, विधूना से गौरव सिंह, भोगनीपुर से जुनैद खान, आर्यनगर से डा. आदित्य जायसवाल तथा चरखारी से विनोद कुमार राजपूत को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here