नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर में पनपे नए मामले भले ही धीरे-धीरे कम हो रहे हो, लेकिन इससे मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 893 लोगों की मौत हो गई है जबकि, 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि, देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 14.50 फीसदी हो गई है। देश के लिए एक और राहत की बात ये है कि, अब एक्टिव केस घटकर 18 लाख 84 हजार 937 पर आ गए हैं। इसी के साथ बीते दिन देश में 62 लाख 22 हजार 682 डोज दी गईं, जिसके बाद देशभर में अबतक कोरोना वैक्सीन की 165 करोड़ 70 लाख 60 हजार 692 डोज दी जा चुकी हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Covid 19 Update:
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 94 हजार 91
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 87 लाख 13 हजार 494
अभी कुल एक्टिव केस – 18 लाख 84 हजार 937
अबतक कुल टीकाकरण – 165 करोड़ 70 लाख 60 हजार 692 डोज
केरल में 24 घंटे में 50 हजार 812 नए केस
देश में कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में भले ही हालात सुधर गए हो लेकिन, केरल में कोरोना ने हालातों को बिगाड़ रखा है। यहां पिछले 24 घंटे में 50 हजार 812 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई है। केरल के साथ दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी कोरोना के केस बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं यहां बीते दिन 24 हजार 418 नए मामले सामने आए है और 46 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से लगातार राहत की खबर है। जिसके बाद यहां पाबंदियों में भी कमी कर दी गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 4,483 मामले आए हैं लेकिन, 28 लोगों की मौत भी हुई है।