रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों के दम पर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। कोलकाता 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी।
कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे।
एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।