पिछले एक महीनें से अपनी चरम सीमा पर पहुंचा कोरोना वायरस अब बैकफुट पर दिखाई दे रहा है। दरअसल, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए, वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई।
भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।
भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, बता दें कि सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए, इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे।
देश में इन राज्यों में आए सबसे ज्यादा केस
भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले. इसके बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए. इन 5 राज्यों में देश में कुल केसों में 64.22% केस मिले. केरल में अकेले 24.57% केस मिले।