पंजाब चुनाव: चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भरा

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गजों के नामांकन शुरू हो गए हैं। CM चरणजीत चन्नी ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है। सीएम चमकौर साहिब के अलावा भदौड़ से भी यानी 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले अकाली दल के प्रधान और SAD-BSP गठजोड़ के सीएम फेस सुखबीर बादल ने जलालाबाद सीट से नामांकन भरा। उनके साथ सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद रही।

नामांकन के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे भदौड़ से भी चुनाव लड़ने का आदेश दिया। मैं एक मिशन लेकर मालवा में आया हूं। यहां के कई जिले विकास से पिछड़े हुए हैं। यहां से प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम बने, लेकिन विकास नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि मैं सुदामा बनकर आया हूं, मुझे उम्मीद है कि मालवा वाले कृष्ण बनकर मुझे संभालेंगे।

इनके अलावा पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन और प्रकाश सिंह बादल लंबी से नामांकन भरेंगे। पंजाब में 1 फरवरी यानी कल तक ही नामांकन होने हैं। नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी। नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here