उत्तराखंड: देहरादून में पति द्वारा पत्नी की गला काटकर हत्या

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में महिला की हत्या की वजह घर की आर्थिक तंगी को माना जा रहा है। हत्यारोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन वह ज्यादा कुछ पुलिस को नहीं बता रहा है। रविवार देर शाम महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।

पत्नी का गला रेतकर भाग गया था आरोपी
भुलन छपरा कुशीनगर यूपी निवासी सौरभ 12 साल से दून में रहकर कामकाज कर रहा था। हाल में सौरभ अपनी पत्नी स्वाति (28) और छह साल की बेटी और 10 महीने के बेटे के साथ डिफेंस एनक्लेव के निकट गोरखपुर में किराये के मकान में रह रहा था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी पत्नी का गला रेतकर भाग गया।

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना की पहली लहर में सौरभ का कारोबार टूट गया था। इसके बाद उसने नौकरी शुरू की तो दूसरी लहर में वह भी छूट गई। बहन की शादी पिछले साल हुई, जिसके लिए उसने कर्ज लिया था। इस कर्ज के साथ ही अब वह घर का खर्च चलाने के लिए पड़ोसी और दोस्तों से कर्ज ले रहा था। कुछ पैसे पत्नी स्वाति भी सौरभ से मांग रही थी, लेकिन काफी दिनों से वह पैसों का जुगाड़ नहीं कर पा रहा था।

मां को किया था आखिरी कॉल
मरने से पहले स्वाति ने अपनी मां को कॉल किया था, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई कि उसने कहा क्या था। ऐसे में पुलिस अभी स्वाति की मां के बयानों के बाद ही बता सकती है। 

शादी से पहले से स्वाति को पसंद करता था सौरभ
स्वाति और सौरभ की शादी लव कम अरेंज हुई थी। सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने बताया कि वह स्वाति को शादी से पहले पसंद करता था। अब तक हुई पूछताछ में पुलिस को इसकी जानकारी मिली है। साथ ही पता लगा कि सौरभ हाल में आर्थिक तंगी में था। बीते तीन महीने से उसने अपने मकान का किराया नहीं दिया था। इतना ही नहीं हाल में पड़ोसी से साढ़े सात हजार रुपये उधार लिए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here