मुज़फ्फरनगर। सदर तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन ने जिले की सभी तहसीलों पर धरने प्रदर्शन कर विश्वासघात दिवस मनाया। सदर तहसील में भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में तालाबंदी कर हंगामा किया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही है। भाकियू नेताओं ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और तालाबंदी की गयी।