पंजाब: प्रकाश सिंह बादल ने लंबी विधानसभा सीट से भरा नॉमिनेशन

चंडीगढ़. पंजाब में सोमवार को सूबे के कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन पत्र भरे. इनमें शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को लंबी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह वह चुनाव लड़ने वाले देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार बन गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पांच बार मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय बादल ने मुक्तसर जिले के मलोट के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कागजी कार्रवाई पूरी की.

इसके साथ उन्होंने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता अच्युतानंदन 92 वर्ष के थे, जब उन्होंने 2016 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here