ऑनलाइन ऑर्डर की गई अमूल आइसक्रीम में निकला काले रंग का लंबा सा कनखजूरा

मुंबई के मलाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने की चौंकाने वाली घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम का फैमिली पैक ऑर्डर किया और उसमें कनखजूरा (सेंटीपीड) मिला। महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैक के अंदर कनखजूरा जमा हुआ था।

महिला की पहचान दीपा के रूप में हुई है और वह नोएडा के सेक्टर-12 की निवासी है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उसने आइसक्रीम इसलिए ऑर्डर की क्योंकि उसके बच्चे उससे आम का मिल्कशेक बनाने के लिए कह रहे थे। उसने ऑनलाइन ऐप ब्लिंकिट से 195 रुपये की ‘अमूल वेनिला मैजिक’ ऑर्डर की। जैसे ही उसने आइसक्रीम पैक खोला, उसे अंदर जमे हुए कनखजूरा मिला। उसने यह भी कहा कि वह आइसक्रीम पैक में कीड़ा देखकर चौंक गई। शुक्र है कि बच्चों ने आइसक्रीम नहीं खाई

सौभाग्य से, महिला ने पैक नहीं खोला और मिल्कशेक बनाने के लिए आइसक्रीम को आमों के साथ नहीं मिलाया। सेंटीपीड शेक में मिल जाता और बच्चे उसे खा लेते। अमूल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और यह दूध और दूध से बने उत्पादों जैसे कि पनीर, दही, लस्सी, आइसक्रीम और अन्य के लिए प्रसिद्ध है। अमूल जैसे बड़े ब्रांड से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि ग्राहक इस ब्रांड पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं।

ऐसी खबरें हैं कि ब्लिंकिट ने महिला को 195 रुपये की राशि वापस कर दी और यह भी कहा कि अमूल का मैनेजर उससे संपर्क करेगा। हालांकि, महिला ने इस बात से इनकार किया है और कहा है कि उसे पैसे नहीं मिले और अमूल ने भी उससे संपर्क नहीं किया है। महिला ने आगे कहा कि लोग बिना सोचे-समझे ऑनलाइन खाद्य पदार्थ मंगवा लेते हैं और यह भी कहा कि अगर उसके बच्चों ने संक्रमित आइसक्रीम खा ली होती तो उसे कितनी तकलीफ होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here