अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित हुआ है. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि शाइस्ता परवीन के बेटे असद पर पहले से ही ढाई लाख का इनाम घोषित है. इसके बाद अब पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम घोषित किया है. 

माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे. उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सामने वीडियो आया था. साबिर वही शख्स है जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी. 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है. अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. हत्याकांड के पहले से ही अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद हैं. अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार है. 

अतीक के दो बेटे गायब

वहीं चौथे और पांचवें बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद का भी अता-पता नहीं है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं. हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिक बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी डाली हुई है. इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई होनी है. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटों को हाजिर करने की मांग की है. आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है.

गोली मारकर की गई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here