अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, एक लीटर पर 2 रुपए की बढ़ोतरी

लखनऊ: अमूल के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 के बजाय 68 रुपये, पराग टोंड 54 के बजाय 56 रुपये का मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 14 जून की शाम से लागू होंगी। इससे पहले इसी महीने मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था। लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि चनाव खत्म होते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर महंगाई की जोरदार मार पड़ी। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें 3 जून से लागू हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये/ लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये/ लीटर उपलब्ध होगा। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का तर्क है कि कच्चे दूध की खरीद लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी।

पैकेटपहले कितने में मिलता थाअब कितने रुपये में मिलेगा
पराग गोल्‍ड6668
पराग टोंड5456

गर्मी और लू के चलते दूध उत्‍पादन पर पड़ा असर

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मदर डेयरी ने दलील दी है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाना पड़ रही थी। पूरे देश में गर्मी व लू के चलते भी दूध उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है। कच्चे दूध की खरीद की लागत में बढ़ोतरी का जो भार कंपनी पर पड़ रहा था, उसे कम करने के लिए दूध के दामों में करीब 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर भार थोड़ा कम किया गया है। मदर डेयरी अफसरों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है। इसके पहले पिछले साल फरवरी में दूध की कीमतें रिवाइज्ड की गई थीं। इसके बाद कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। मदर डेयरी ने हर वैरिएंट के पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये/ लीटर बढ़ोतरी की है। नई कीमतों के अनुसार फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये/ लीटर, भैंस का दूध 72 रुपये और टोंड मिल्क 56 रुपये/ लीटर उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here