क्रिकेट खेलने के बाद गंगा नहाने पहुंचे तीन दोस्त डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, एक की मौत

फर्रुखाबाद में क्रिकेट खेलने के बाद गंगा नहाने पहुंचे तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया, मगर एक का पता नहीं चला। करीब आधा घंटे बाद युवक को निकालकर लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह आठ दिन पहले शाहजहांपुर से नानी के यहां आया था।

शाहजहांपुर के सदर कोतवाली के मोहल्ला रैती निवासी गुरुदेव त्रिवेदी का पुत्र राज त्रिवेदी (19) इंटर का छात्र था। वह आठ दिन पहले पांचाल घाट स्थित ननिहाल में आया था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे दोस्त प्रांशु, अनुभव आदि के साथ गंगा किनारे क्रिकेट खेलने चला गया। इसके बाद सभी दोस्त पैंटून पुल के पास गंगा नहाने लगे। अचानक राज, प्रांशु और अनुभव गहरे पानी में चले गए।

शोर पर ग्रामीणों ने प्रांशु और अनुभव को बचा लिया, मगर राज पानी में समा गया।सूचना मिलते ही पहुंचे पांचाल घाट निवासी मौसा विवेक कुमार पांडेय ने गोताखोरों की टीम लगाकर करीब आधा घंटे बाद उसे बाहर निकाल लिया। राज को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दे दी गई। मौसा विवेक ने बताया कि राज दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई सुंदर है। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here