नैनीताल सीट पर अजय भट्ट को मिली जीत, कार्यकर्ताओं ने किया जश्न शुरू

उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।

जीत से गदगद सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इस जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और कार्य करेगा। हम सभी उसके वाहक बनेंगे। आने वाले समय में निकाय, विधानसभा उपचुनाव और पंचायत के चुनाव होने हैं। हम सभी को इन चुनावों में जीत दर्ज करनी है।

अजय भट्ट को बतौर मंत्री केवल ढाई वर्ष का कार्यकाल मिला

अजय भट्ट को बतौर मंत्री केवल ढाई वर्ष का कार्यकाल मिला। लेकिन इस अवधि में और पूर्व में बतौर सांसद उन्होंने जमरानी बांध की स्वीकृति, काठगोदाम नैनीताल रोपवे, सात सौ करोड़ से हल्द्वानी नैनीताल मार्ग को डबल लेन बनवाने, रामगढ़ में विश्व भारती केंद्रीय विवि कैंपस की स्वीकृति के अलावा नैनीताल, भवाली में पार्किंग, सुशीला तिवारी अस्पताल में कैथ लैब, काठगोदाम अमृतसर ट्रेन, हल्द्वानी में केरल की तर्ज पर आयुर्वेदिक अस्पताल, दो सौ करोड़ से बलियानाले के उपचार, खैरना पुल निर्माण, कुमाऊं में एम्स के सैटेलाइट सेंटर, हर घर नल योजना सहित दर्जनों कार्यों को स्वीकृत और प्रारंभ करवाया। उनके सांसद प्रतिनिधि के रूप में गोपाल रावत ने भी सभी कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट- 772671

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी – 438123

नैनीताल सीट से अजय भट्ट को जीत

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को अपना सांसद चुना है। इस सीट पर अजय भट्ट के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, बसपा के अख्तर अली, यूकेडी के शिव सिंह समेत दस उम्मीदवार मैदान में थे। नैनीताल लोकसभा सीट पर शुरुआती चुनावी रुझान से ही भाजपा आगे चल रही थी। अजय भट्ट की जीत के साथ ही यहां कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। 

अंतिम दौर की मतगणना

अंतिम दौर की मतगणना जारी है, लेकिन जीत का जश्न मनना शुरू हो गया है। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत का जश्न हनुमान मंदिर में किया जा रहा है। 

चमोली से 14वां और अंतिम राउंड

चमोली से 14वां और अंतिम राउंड

अनिल बलूनी-    बीजेपी        3559
गणेश गोदियाल-    कांग्रेस      2923

आतिशबाजी शुरू

लोकसभा चुनाव में जीत पर खटीमा में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बड़ी संखया में कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं। मुंह मीठा करने के साथ ही आतिशबाजियों का सिलसिला जारी है।

अनिल बलूनी बढ़त बनाए हुए

रामनगर में 11 चरण हो चुके हैं। 
अनिल बलूनी –  42813
गणेश गोदियाल – 31544

यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार आगे

उत्तरकाशी जनपद की पुरोला, यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार और गंगोत्री विस क्षेत्र से निवर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे रही। 
भाजपा-48502
कांग्रेस-10846
निर्दलीय बॉबी पंवार-65960
निर्दलीय बॉबी पंवार कुल 17458 मतों से आगे रहे।

अजय टम्टा आगे

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा संसदीय सीट के बागेश्वर जिले के कपकोट और बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 39405 मतों से आगे चल रहे हैं। 13वे राउंड तक इन दोनों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 71380 और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 31975 मत मिले हैं।

सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म

सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म हो गई और बीजेपी के अजय भट्ट को 29871 वोटों की बढ़त मिली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here