अजमेर: चालान काटने से नाराज ट्रक चालक ने सरिए से पुलिस वालों का फोड़ा सिर

राजस्थान में कानून व्यवस्था को संभालने वाले ही खतरे में पड़ गए हैं। गुरुवार को राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली जिले में चालान काटने से नाराज एक ट्रक चालक ने सरिए से दो पुलिस वालों का सिर फोड़ दिया।

ट्रक चालक का चालान करना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इतना भारी पड़ जाएगा, इसका अंजादा भी किसी को नहीं था। गुरुवार को कोटपूतली जिले में ट्रैफिक कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक का चालान क्या काटा, चालक ने सरिया निकालकर दोनों पुलिस कर्मियों का सिर फोड़ दिया। 

एक ट्रैफिक कर्मी इसमें गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों ने इनमें से एक ट्रक चालक को दबोचा। मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन कर लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here