देश के सभी नागरिकों को मुफ्त मिलेगी COVID-19 वैक्सीन: केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा की ओर से बिहार के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ एनडीए पर महामारी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है.

बालासोर में तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करने के बाद सारंगी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपये खर्च होंगे.

इससे पहले दिन में ओडिशा सरकार में मंत्री आरपी स्वैन ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सांरगी पर हमला बोलते हुए कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने के संबंध में जवाब मांगा था. जिसके बाद सारंगी ने यह दावा किया है. प्रताप सारंगी केंद्र सरकार ने पशुपालन, डेयरी, फिशरीज और माइक्रो, स्माल एंड मीडियम उद्योग राज्य मंत्री हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here