अमृतसर: कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से साढ़े 10 लाख की लूट, आंखों में मिर्ची डाल किया वार

लुधियाना में साढ़े आठ करोड़ की लूट की वारदात का मामला सुलझा भी नहीं था कि अमृतसर में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हो गई। छेहरटा थानाक्षेत्र में पुरानी चुंगी में नारंग बेकरी के नजदीक मोटरसाइकिल सवार चार नकाबपाशों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची डाल उस पर दातरों से वार कर दिया। आरोपी जख्मी युवक से साढ़े दस लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर आए थे।

जानकारी मिलते ही छेहरटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वारदात में जख्मी हुए कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कर्मचारी शरनजोत सिंह को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक घन्नूपुर स्थित राज एवेन्यू निवासी शरनजीत सिंह रिडएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस में कैश कलेक्शन का काम करता है। इसके तहत वह अलग-अलग कंपनियों से कैश इकट्ठा करने के बाद बैंक में जमा करवाया करता था। रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी उसने संधू कालोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट से नौ लाख रुपये से कुछ ज्यादा कैश लिया। इसके बाद इसी कालोनी में स्थित रिलायंस स्मार्ट से एक लाख रुपये से कुछ ज्यादा कैश लिया। इसके बाद वह मोटरसाइकिल पर बैंक में ये राशि जमा करवाने जा रहा था।

पुरानी चुंगी स्थित नारंग बेकरी के पास वह कुछ काम के लिए रुका तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोशों ने उसे घेर लिया और उस पर दातर से वार कर उसे जख्मी करने के बाद उससे पैसों वाला भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here