भारतीय टीम के नए मुख्य कोच का जल्द एलान संभव, सीएसी ने लिया गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार

भारतीय टीम फिलहाल टी20 विश्व कप में सुपर आठ चरण की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन सभी की नजरें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि राहुल द्रविड़ के बाद टीम का अगला कोच कौन होगा? माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए उनका साक्षात्कार लिया है। गंभीर के अलावा डब्ल्यूवी रमन ने भी साक्षात्कार दिया है। इन दोनों ने वीडियो कॉल के जरिये साक्षात्कार दिया जिसमे अशोक मल्होत्रा शामिल थे।   

जल्द हो सकती है नाम की घोषणा 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ‘हां, गंभीर सीएसी के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। आज एक दौर की चर्चा हुई। कल एक और दौर होने की उम्मीद है। गंभीर के साथ रमन का साक्षात्कार हुआ। उन्होंने भी ऑनलाइन के जरिये इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने साथ ही भारतीय क्रिकेट पर अपने दृष्टिकोण और रोड मैप पर भी प्रेजेंटेशन भी दिया। यह साक्षात्कार 40 मिनट तक चला। प्रेजेंटेशन देखने से पहले समिति ने कुछ प्रारंभिक प्रश्न भी पूछे। ‘ माना जा रहा है कि गंभीर एकमात्र उम्मीदवार हैं जो दावेदारी में हैं और उनके नाम की घोषणा महज औपचारिकता है जो अगले 48 घंटों में हो सकती है।

जय शाह कराएंगे चयन प्रक्रिया के बारे में कराएंग अवगत
सीएसी के अध्यक्ष मल्होत्रा और उनके सहयोगियों जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक के साथ गंभीर की बातचीत के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है। परांजपे और सुलक्षणा दोनों मुंबई में रहते हैं। माना जा रहा है कि चर्चा अगले तीन वर्षों के लिए गंभीर की रणनीति पर केंद्रित थी जिस दौरान विभिन्न प्रारूपों में तीन आईसीसी टूर्नामेंट होने हैं। मंगलवार को शीर्ष परिषद की बैठक है और समझा जाता है कि सचिव जय शाह अंतिम घोषणा से पहले कोच चयन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को अवगत कराएंगे। सीएसी उत्तर क्षेत्र से चयनकर्ता पद के लिए कुछ इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी ले रही है।

गंभीर ने केकेआर को दिलाई थी सफलता
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज 42 वर्षीय गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को टीम के मेंटर के रूप में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी। गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने 10 साल बाद ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया था। केकेआर की सफलता के बाद गंभीर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाने की मांग तेज हो गई थी। मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम का अभियान खत्म होने के बाद पद छोड़ देंगे। ग्रुप चरण में अजेय रहने के बाद टीम फिलहाल सुपर आठ मुकाबले के लिए बारबडोस में है। टीम 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here