भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से महिंद्रा, टाटा मोटर्स और बीवाईडी जैसी बड़ी कंपनियां नए ईवी मॉडल्स लाने की तैयारी में हैं। वहीं, मारुति सुजुकी भी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने जा रही है। आइए जानते हैं, 2025 में कौन-कौन सी नई ई-कारें बाजार में दस्तक देंगी और एक बार चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकेंगी।
BYD Atto 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अनुमान है कि इसकी बिक्री 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह 45.1kWh और 51.1kWh बैटरी विकल्पों में आती है और एक बार चार्ज करने पर करीब 410 किलोमीटर तक चल सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियों से होगा।
Tata Sierra EV
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल की झलक पेश की थी। उम्मीद है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होगा, जबकि पेट्रोल-डीजल इंजन वाला मॉडल बाद में आएगा। इसमें 65kWh और 75kWh बैटरी का विकल्प दिया जा सकता है और यह ईवी एक चार्ज में लगभग 627 किलोमीटर तक सफर कर सकती है।
Maruti Suzuki e-Vitara
मारुति सुजुकी की ई-विटारा भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जानकारी के अनुसार, इसका पहला प्रोडक्शन यूनिट 26 अगस्त को रोलआउट किया जाएगा। इस गाड़ी को 48.9kWh और 61.1kWh बैटरी वेरिएंट में लाने की तैयारी है। बड़ी बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकता है।
Mahindra XEV 7e
महिंद्रा की यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी भी 2025 के अंत तक बाजार में आ सकती है। इसमें 59kWh और 79kWh बैटरी का विकल्प मिलेगा और कंपनी का दावा है कि यह ईवी सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देने में सक्षम होगी।