हुंडई क्रेटा को टक्कर देने टाटा और मारुति की दो नई SUVs जल्द लॉन्च

साल 2025 में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। इसकी आधुनिक डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, बेहतरीन फीचर्स, विभिन्न इंजन विकल्प और उत्कृष्ट ड्राइविंग अनुभव के कारण यह वाहन ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स पहले से ग्रैंड विटारा और कर्व जैसी SUVs के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, लेकिन क्रेटा अब भी इस सेगमेंट की टॉप सेलर बनी हुई है।

अब इन कंपनियों ने क्रेटा को टक्कर देने के लिए नई SUVs लॉन्च करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति अपनी नई Escudo और टाटा नई Sierra को जल्द बाजार में उतारने वाली है।

टाटा सियारा
टाटा की नई सियारा SUV अक्टूबर 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। इसमें मल्टी इंजन विकल्प मिलेंगे, जिनमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल इंजन और संभवतः इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल होगा।

टाटा सियारा के फीचर्स
इस SUV में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जैसे कि हैरियर EV जैसी 540 डिग्री कैमरा व्यू, वायरलेस फोन चार्जर, इनबिल्ट डैशकैम, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और लेवल-2 ADAS फीचर्स।

मारुति एस्कुडो
मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर 2025 को अपनी नई SUV Escudo लॉन्च करने की घोषणा की है। यह गाड़ी ग्रैंड विटारा के समान प्लेटफॉर्म, इंजन और डिजाइन के साथ आएगी। Escudo मारुति की पहली SUV होगी जिसमें लेवल-2 ADAS और Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी शामिल होगी। इसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि CNG मॉडल में गैस टैंक बूट की जगह कार के नीचे लगाया जाएगा, जिससे सामान रखने की जगह बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here