शुक्रवार से कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए नेशनल हाइवे पर सालाना 3,000 रुपये का टोल पास लागू हो जाएगा। इस पास के तहत एक साल में एक ही रिचार्ज पर 200 बार तक टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा।
प्री-बुकिंग की सुविधा
सरकार ने पास के लॉन्च से पहले ही प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इसे राजमार्ग यात्रा एप, एनएचएआई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइटों पर बुक किया जा सकता है।
पास किनके लिए है
यह पास केवल निजी और गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए उपलब्ध है। इसका उद्देश्य नेशनल हाइवे पर बिना बार-बार FASTag रिचार्ज किए सहज यात्रा की सुविधा देना है।
क्लोज्ड और ओपन टोलिंग सिस्टम
- क्लोज्ड टोलिंग: जैसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली केवल एग्जिट प्वॉइंट पर होती है और एक ट्रिप में एंट्री-एग्जिट दोनों शामिल होते हैं।
- ओपन टोलिंग: जैसे दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर हर टोल प्लाजा पार करना अलग ट्रिप माना जाएगा।
कहाँ मान्य नहीं होगा
स्टेट हाइवे (एसएच) और स्थानीय निकायों द्वारा संचालित टोल प्लाजा पर FASTag सामान्य तरीके से काम करेगा और वहां सामान्य टोल शुल्क ही देना होगा।