अयोध्या दंगा साजिशः मस्जिदों में आपत्तिजनक वस्तु फेंकने वाले तीन और गिरफ्तार

अयोध्या के मस्जिदों में आपत्तिजनक पोस्टर एवं आपत्तिजनक वस्तु व धार्मिक पुस्तक की प्रति फेंककर दंगा फैलाने की कोशिश में फरार चल रहे 50-50 हजार रुपए के तीन इनामी आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल व एक मुस्लिम टोपी बरामद की है। 

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को पत्रकारों के समक्ष पुलिस लइान स्थिति सभाकक्ष में पुलिस की सफलता का खुलासा किया। आईजी और एसएसपी की ओर से चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण के तहत एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व सीओ सिटी पलाश बंसल एवं सीओ यातायात डा. राजेश तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सफलता हासिल की है।

एसएसपी ने बताया कि  26/27 अप्रैल की रात में शहर के मस्जिद कश्मीरी मोहल्ला, टाटशाह मस्जिद, घोसियाना रामनगर मस्जिद, ईदगाह सिविल लाइन एवं गुलाबशाह दरगाह जेल के पीछे अज्ञात व्यक्तियों ने आपत्तिजनक वस्तु एवं आपत्तिजनक पोस्टर व धार्मिक पुस्तक की प्रति डालकर दंगा फैलाने की कोशिश की थी। 

इस घटना में कोतवाली नगर क्षेत्र के अंगूरीबाग निवासी शरदचंद्र मिश्र मिश्र उर्फ बाबू पुत्र वंशराज कैण्ट थाना क्षेत्र के सहादतगंज तोपपुर निवासी सुशील कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव व सहादतगंज कुम्हारमंडी निवासी अनिल कुमार चौहान उर्फ पप्पू पुत्र गया प्रसाद फरार चल रहे थे।

इन आरोपितों पर पुलिस महानिरीक्षक सिंह ने 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। फरार इनामी आरोपितों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवकाली बाईपास के पास से गिरफ्ता किया जबकि इस प्रकरण में अन्य आठ आरोपितों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम
दंगा फैलाने की कोशिश में फरार इनामी आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाल देवेन्द्र सिंह के अलावा एसएसआई ओमप्रकाश, चौकी इंचार्ज नवीनमंडी उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश यादव, देवकाली चौकी प्रभारी सुनील कुमार, अलीगढ़ चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबिल जितेन्द्र बहादुर सरोज, कांस्टेबिल विश्वदीपक तिवारी, ज्ञानप्रकाश यादव, रितिक राव, राहुल यादव, विकास यादव, रौनक सिंह, आशीष यादव, शिवा यादव, संदीप यादव, अशोक यादव एवं सर्विलांस सेल के चन्द्रभान यादव शामिल रहे।ऐप पर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here