आजमगढ़: तीन दिन से लापता ट्रेनी ब्यूटीशियन का झाड़ी में मिला शव

यूपी के आजमगढ़ जिले के भदेवा मझौली गांव निवासी ट्रेनी ब्यूटीशियन का शव बुधवार दोपहर गांव स्थित एक झाड़ी से बरामद हुआ। युवती तीन दिन से लापता थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इधर, चार दिन से लापता युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव निवासी मनीषा (22) पुत्र मूलचंद ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। वह प्रतिदिन मदियापार बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर जाती थी। बीते 15 अक्तूबर को भी वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कह कर निकली और फिर घर नहीं लौटी। देर शाम तक मनीषा के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई।

लापता होने के दो दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
परिजनों ने अपने स्तर से उसकी खोजबीन शुरू की। दो दिन की तलाश के बाद भी युवती के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो पिता मूलचंद ने 18 अक्तूबर को अतरौलिया थाने पर बेटी के गायब होने की तहरीर दी। तहरीर में उसने बताया कि मनीषा की गांव निवासी एक युवक से बातचीत होती थी। उस युवक से युवती के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।बुधवार को भी मनीषा का भाई रवि अपने साथियों के साथ बहन की तलाश में जुटा था। इसी दौरान दोपहर बाद गांव के पास ही स्थित एक झाड़ी में रवि ने अपनी बहन का शव देखा। सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु आईपीएस गौरव कुमार, एसओ नदीम अहमद फरीदी, एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मनीषा तीन भाई व तीन बहन में पांचवें नंबर पर थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here