बघेल ने विदेश मंत्री से साधा संपर्क, मरीन इंजीनियर की पार्थिव देह चीन से आगरा लाने की मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले मरीन इंजीनियर अनिल कुमार की चीन में 14 दिन पहले हृदयघात से निधन हो गया। निधन के बाद अब तक उनका शव आगरा नहीं आ पाया है। उनके परिजन पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क साधा है। इस पर विदेश मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बुधवार को प्रो. बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से लोकसभा स्थगित होने के बाद मुलाकात की और मरीन इंजीनियर अनिल कुमार के शव को आगरा लाने का आग्रह किया। विदेश मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विदेश मंत्रालय इस मामले में उचित कार्रवाई कर रहा है। अनिल कुमार चीन में मर्चेंट नेवी कंपनी एमवीजी एच नाइटिंगल में चीफ इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 

11 जून की रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई, उन्हें झोऊशान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ठीक होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। 12 जून की दोपहर अचानक सीने में फिर से दर्द होने लगा और उन्हें फिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम और विदेश मंत्री से भी मदद मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here