बागपत: हैंडपंप ने साइकिल में किया पंक्चर, भारी मतों से जीते राजकुमार सांगवान

बागपत लोकसभा सीट भाजपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान ने बड़े अंतर से सपा के उम्मीदवार अमरपाल शर्मा को हराया है। सांगवान करीब डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीते हैं।

लोकसभा चुनाव की मतगणना में साइकिल पहले राउंड में तेज गति से दौड़ने के बाद पिछड़ती चली गई। जिसके बाद हैंडपंप लगातार चला तो सपा प्रत्याशी दोबारा बराबरी पर भी नहीं आ सके। रालोद प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान को दूसरे राउंड के बाद बढ़त मिलती चली और सपा प्रत्याशी काफी पीछे रह गए।

लोकसभा सीट पर पहले राउंड में रालोद प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान को 15435 वोट मिले, जबकि अमरपाल शर्मा ने 18387 वोट हासिल कर 2952 वोट की बढ़त बनाई। जिसके बाद दूसरे राउंड में रालोद प्रत्याशी ने 23521 वोट हासिल किए, जबकि सपा प्रत्याशी को 12573 वोट मिले। दूसरे राउंड में रालोद प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी की बढ़त को खत्म कर 7996 वोटों की बढ़त बनाई।

इसके बाद तीसरे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 21924, जबकि सपा प्रत्याशी को 11493 वोट मिले। तीसरे राउंड के बाद रालोद प्रत्याशी की बढ़त 18423 वोटों की हो गई। चौथे चक्र में रालोद प्रत्याशी को 21677, जबकि सपा प्रत्याशी को 9686 वोट मिले। इसके बाद रालोद प्रत्याशी की 30418 वोटों की बढ़ हो गई। पांचवें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 18100, जबकि सपा प्रत्याशी को 11439 वोट मिले। इसके बाद छठे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 21757, जबकि सपा प्रत्याशी को 14352 वोट मिले। सातवें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 18857, जबकि सपा प्रत्याशी को 17191 वोट मिले।

आठवें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 18299, जबकि सपा प्रत्याशी को 15167 वोट मिले। नौवे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 14092, जबकि सपा प्रत्याशी को 19758 वोट मिले। दसवे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 18738, जबकि सपा प्रत्याशी को 13321 वोट मिले। 11वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 22198, जबकि सपा प्रत्याशी को 7938 वोट मिले। 12वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 19297, जबकि सपा प्रत्याशी को 11440 वोट मिले। 13वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 22693, जबकि सपा प्रत्याशी को 8691 वोट मिले। 14वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 22447, जबकि सपा प्रत्याशी को 9460 वोट मिले। 15वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 20988, जबकि सपा प्रत्याशी को 11265 वोट मिले। 16वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 18902, जबकि सपा प्रत्याशी को 9928 वोट मिले। 17वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 20188, जबकि सपा प्रत्याशी को 12449 वोट मिले। 18वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 20532, जबकि सपा प्रत्याशी को 11278 वोट मिले। 19वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 19666, जबकि सपा प्रत्याशी को 14408 वोट मिले। 20वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 19742, जबकि सपा प्रत्याशी को 13250 वोट मिले। 21वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 17174, जबकि सपा प्रत्याशी को 15090 वोट मिले।

22वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 15101, जबकि सपा प्रत्याशी को 15613 वोट मिले। 23वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 14737, जबकि सपा प्रत्याशी को 11988 वोट मिले। 24वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 10079, जबकि सपा प्रत्याशी को 11330 वोट मिले। 25वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 10054, जबकि सपा प्रत्याशी को 9250 वोट मिले। 26वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 9508, जबकि सपा प्रत्याशी को 6590 वोट मिले। 27वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 7415, जबकि सपा प्रत्याशी को 2925 वोट मिले। 28वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 1944, जबकि सपा प्रत्याशी को 2085 वोट मिले। 29नौवे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 314, जबकि सपा प्रत्याशी को 66 वोट मिले। 30वे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 386, जबकि सपा प्रत्याशी को 76 वोट मिले। अंतिम राउंड में रालोद प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान ने एक लाख 57 हजार 278 वोटों से जीत दर्ज की।

सपा प्रत्याशी को सिर्फ पांच राउंड में ज्यादा वोट मिले
सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को पहले राउंड में 18387 वोट रालोद प्रत्याशी से ज्यादा मिले। इसके बाद नौवे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 14092, जबकि सपा प्रत्याशी को 19758 वोट मिले। 22वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 15101, जबकि सपा प्रत्याशी को 15613 वोट मिले। 24वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 10079, जबकि सपा प्रत्याशी को 11330 वोट मिले। 28वें राउंड में रालोद प्रत्याशी को 1944, जबकि सपा प्रत्याशी को 2085 वोट मिले। इसके अलावा 25 राउंड में रालोद प्रत्याशी को ही ज्यादा वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here