बहराइच: बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक जलभराव, तालाब बना मेडिकल कॉलेज

बहराइच में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक पानी पानी हो गया है। मेडिकल कॉलेज में जल भराव से यहां बाइक और कार डूब गई हैं। वहीं, युवा अपने तरीके से नाव बनाकर वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। वहीं, दीवार गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई है। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं। 

Water logging in Bahraich because of rain.

लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे घर का जरूरी सामान भी भीग गया है। घर से पानी निकालने की भी गुंजाइश नहीं बची है।

पयागपुर थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश होने से सेवढ़ा निवासी गुरई व उसकी पत्नी झुकना देवी (65) अपने घर में बने छप्पर में सो रही थी तभी अचानक सोते आए तेज बारिश होने के कारण गुरई अपनी बकरियों को दूसरी जगह बांधने चला गया उसी दौरान छप्पर गिर गया जिसमें पत्नी झुकना देवी दब गई।

Water logging in Bahraich because of rain.

बारिश के कारण दीवार भी ढह गई।

Water logging in Bahraich because of rain.

मेडिकल कॉलेज में पानी भरने से बाइक और कार डूब गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here